Saturday, 19 November 2011

Single Word Of 35 Letters

Hippopotomonstrosesquipedaliophobia  का सही उच्चारण करने में ज्यादातर लोगों के पसीने छूट सकते हैं, लेकिन बेंगलुरु के शिशिर हथवार 35 अक्षरों वाले इस शब्द का न सिर्फ सीधा, बल्कि उल्टी तरफ से भी हिज्जों का सटीक उच्चारण करते हैं। उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह दी गई है।
उक्त शब्द का आशय उस भय से है जो बड़े अक्षरों वाले शब्दों को याद करने में आने वाली कठिनाई को दर्शाता है। शिशिर सरकारी क्षेत्र की कंपनी भेल में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर हैं। उन्होंने इसी सप्ताह एक मिनट और 22.53 सेकेंड में 50 शब्दों के हिज्जों का बिना किसी गलती के उच्चारण किया।
उन्होंने केरल के निवासी जॉब पोटास के रिकॉर्ड को तोड़ा है। पोटास ने वर्ष 2010 में 50 शब्दों के हिज्जों का एक मिनट और 40.14 सेकेंड में उच्चारण किया था। इन दोनों से पहले यह रिकॉर्ड ब्रिटेन के निवासी देबोरा प्रेबल के नाम था। शिशिर ने 17 सेकेंड के अंतर से नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने इस दौरान छह अक्षरों वाले 20, सात अक्षरों वाले 15 और आठ अक्षरों वाले 15 शब्दों का उच्चारण किया।
एक शब्द के उच्चारण में 1.6 सेकंड का समय - शिशिर ने कहा कि मैंने एक शब्द के हिज्जे के उच्चारण में औसतन 1.6 सेकंड का समय लिया और इस अवधि में शब्द का उच्चारण भी किया। यू ट्यूब पर पोटास की क्लिप देखने के बाद शिशिर ने भी कुछ ऐसा ही करने का फैसला किया।
शिशिर कहते हैं कि उन्होंने थॉमस हार्डी, जॉर्ज एलियट और चाल्र्स डिकेंस जैसे लेखकों की पुस्तकें भी पढ़ीं। शिशिर न सिर्फ शब्दों पर महारत रखते हैं, बल्कि वह एक बेहतरीन धावक भी हैं।

No comments:

Post a Comment