Wednesday, 9 November 2011

MBA Through Hindi Medium


पहली बार MBA की परीक्षा हिन्दी में

अगर आप हिन्दी माध्यम से एमबीए की परीक्षा देना चाहते हैं तो महात्मा गांधी अन्तरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा में दाखिला ले सकते हैं। देश में पहली बार इस विश्वविद्यालय ने एमबीए की परीक्षा हिन्दी में आयोजित की हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति विभूति नारायण राय ने सोमवार को बताया कि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 250 से अधिक छात्नों ने देश के 17 केंद्रों पर एमबीए की परीक्षा (05/2010) हिन्दी माध्यम से दी है।
श्री राय ने बताया कि पटना, मुजफ्फरपुर, धनवाद, वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, जबलपुर, रायपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, वर्धा, नांदेड़, नंदुबार, मुंबई, जयपुर, दिल्ली तथा नागपुर जैसे केन्द्रों पर 269 छात्नों ने परीक्षाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हिन्दी में एमबीए की परीक्षा होने से हिन्दी भाषी छात्नों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है।

No comments:

Post a Comment