Wednesday, 9 November 2011

M.Phil (RAT) Exam in Hindi & English


एम.फिल के लिए रैट दो भाषाओं में

एमफिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर द्वारा लिया जाने वाला रिसर्च एप्टीट्यूड टेस्ट (रैट) हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा। एमफिल-रैट 22 अगस्त और 25 जुलाई,2010 को पीएचडी करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी रैट आयोजित की गई थी।
इसमें जहां प्रथम प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में आया था वहीं द्वितीय प्रश्नपत्र में भी बहुत से विषयों का प्रश्नपत्र केवल अंग्रेजी में आने से हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों ने इसका बहिष्कार कर दिया था। वीसी प्रो. भागीरथ सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा चुके हैं और रैट को लेकर तैयारियां पूरी हैं। परीक्षा के कन्वीनर प्रो. शिवदयाल सिंह ने बताया कि एमफिल के लिए 18 विषयों में रैट आयोजित किया जा रहा है। भाषायी विषयों के अतिरिक्त अन्य विषयों के प्रश्न पत्र दो भाषाओं में होने से इस बार अनुवाद की समस्या नहीं आएगी।

No comments:

Post a Comment